*05 किलो नाजायज चरस (कीमती करीब 02 करोड़ रुपये) के साथ 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच*
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में व एसएसबी बल के संयुक्त टीम के देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व चैकिंग के दौरान SSB चैक पोस्ट रूपईडीहा से अभियुक्ता माया उर्फ सपना पत्नी बास बहादुर निवासी छलालसोसन 40/102 कल्लू हिमांचल प्रदेश को समय 13.30 बजे 05 किलो नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया