जातीगत उत्पीड़न से छात्र ने किया आत्महत्या
==================
सीधी :- मध्यप्रदेश के जिला सीधी के रामपुर नैकिन थानांतर्गत ग्राम पड़खुरी पवाई 588 के 14 वर्षीय छात्र अमित प्रजापति पिता श्री आल्हा प्रजापति नवोदय विद्यालय चुरहट (सर्रा) में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत था और विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन छात्र अमित प्रजापति विद्यालय में उच्च जातीय के शिक्षकों से जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न की वजह से दिनाँक 02 जनवरी 2023 को रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक छात्र अमित प्रजापति ने अपने पिता को सुसाइड नोट लिखकर विद्यालय के कर्मचारी अजीत पाण्डेय के ऊपर आरोप लगाया है, कि अजीत पाण्डेय ने मेरे साथ बहुत बुरा व्यौहार करते थे। मुझे छोटी-छोटी गलतियों में नीच, नसेड़ी, नाली का कीड़ा व भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमान करते थे। यहाँ तक कि मेरे मम्मी-पापा को भिखारी कहकर मुझे जहर खाने और फांसी लगाने को कहते थे। जाति के नाम पर गाली देकर मेरा उत्पीड़न करते थे। सुसाइड नोट में मृतक छात्र ने अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए बताया है, कि विद्यालय में मेरी पेटी रखी है, पेटी में मेरा पर्स रखा है, जो आप मुझे खर्च के लिये पैसे देते थे, तो उसमें से बचा-बचाकर 1000 (एक हजार) रुपये रखा है। बैग के ऊपर वाले जेब में चाबी रखी है। आप जाकर पेटी, पर्स और बैग ला लेना और अजीत पाण्डेय को गिरफ्तार करवा देना। वह कई छात्रों के साथ गलत किया है। कई छात्रों की जिंदगी बर्बाद किया है। मैं यह कदम अजीत पाण्डेय के कहने पर उठाया हूँ। लेकिन उसे मत छोड़ना और हमारे दोस्तों को जानकारी भेजवा देना।