हसायन क्षेत्र में व्हाट्सएप के जरिए सट्टे का कारोबार चल रहा है
सोशल मीडिया के माध्यम से सट्टे का कारोबार फैलता जा रहा है
जनपद हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है
व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट मिले हैं जिस स्क्रीनशॉट पर दिनेश सिकतरा के नाम से नंबर फीड है और और व्हाट्सएप पर कुछ सट्टे के नंबर के पर्चे भी डले हुए हैं सट्टे की खब्वाली करता है नंबर लगाता है सट्टे का कारोबार सोशल मीडिया के जरिए अपना मकड जाल फैला रहा है
व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई अमल में लाता है और सोशल मीडिया के जरिए चल रहे सट्टे के कारोबार पर क्या रोक लगाई जाती है
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट