*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद श्रावस्ती*
*जनपद श्रावस्ती से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।*
जनपद श्रावस्ती के ग्राम पंचायत सेमरहना में ग्राम प्रधान समेत स्कूल के तमाम अधिकारियों की बड़ी लापरवाही ग्राम पंचायत सीट कहना के प्राथमिक विद्यालय नौव्वा पुरवा के स्कूल की बात करें तो इतना जर्जर स्कूल है कि जो बच्चों पर हमेशा खतरा बना रहता है और सबसे बड़ी बात करें तो नौव्वा पुरवा स्कूल में समरसेबुल लगाकर ग्राम प्रधान के द्वारा पैसा निकाल लिया गया है और इस स्कूल में गेट बाउंड्री नल पानी की टंकी बाथरूम कोई चीज सही रूप में है ही नहीं जो की बात करें कि इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक की सबसे बड़ी लापरवाही नजर आ रही है और श्रावस्ती के जिला अधिकारी महोदय इस बात से बने अंनजान अब देखना यह होगा की न्यूज़ वायरल होने के बाद शासन व प्रशासन इन ग्राम प्रधानों के ऊपर क्या एक्शन लेती है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*