लखीमपुर खीरी 

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी

 

चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी मीटिंग कर लोगों से अपील की है कोई भी आपका पैन कार्ड माग रहा है तो आपको देना नहीं है

माग ई पलिया कला खीरी

 

 

लखीमपुर खीरी की कोतवाली पलिया कला क्षेत्र की चौकी मझाग‌ई

पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार आज कस्बा नौगांव व मझागई मैं सभी दुकानदार वाह ग्रामीणों के साथ मीटिंग की और लोगों को अपना एटीएम कार्ड किसी को नहीं बताना है बैंक कभी नहीं पूछता है क्या आपका एटीएम कार्ड का नंबर कितना है वही चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है कस्बा निवासियों का कहना है कि अभी तक ऐसा चौकी इंचार्ज कभी नहीं देखा किसी को भुखा नहीं सोने देते हैं इसी को लेकर गरीबों के दिल में जगह बना चुके हनुमंत लाल तिवारी ऊपर से बराबर अपील कर रहे हैं चाहै की बात हो हर चीज से लोगों की मदद कर रहे हैं इसको लेकर आज लोगों को जागरूक कर रहे हैं की आप कभी भी मोबाइल से कोई भी ओटीपी कोई भी पासबुक गाउन आधार कार्ड मांगे तुरंत समझ जाओ कि हमारे साथ धोखा किया जा रहा है अगर आपका पैसा किसी ने निकाल ही लिया है 24 घंटे के अंदर आप एप्लीकेशन दे का पैसा निकल गया और शिक्षा की बात हो क्या कई ऐसे परिवार है जिसको चौकी प्रभारी ने एडमिशन कॉपीकिताब सारी जरूरत के सामान लेकर तुम भी घर पहुंचते हैं

Related posts

Leave a Comment