*लखनऊ सववादाता नबी अहमद बालीवुड दैनिक समाचार*

*लखनऊ सववादाता नबी अहमद बालीवुड दैनिक समाचार*

 

 

दिनांक 18=01=2024 को थाना अमीनाबाद लखनऊ पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश / निर्देशनो के अनुसार में वारंटी की गिरफ्तारी जलाए जा रहे अभियान के न्यालय ए सी जे एम , कोर्ट नम्बर 27 लखनऊ द्वारा वाद स09505/22अ0 स0/10/22/ धारा 323/504/506/498ए/ और डी,पी ऐक्ट, थाना अमीनाबाद लखनऊ में सम्बन्धित अभियुक्त शीबू उर्फ जुनेद पुत्र सिराजुर रहमान निवासी 155/159/क, रस्सी बटान मौलवी गज अमीनाबाद का रहने वाला है। उम्र 28= वर्ष के विरूद्ध जारी,एन,बी,डब्लू,के निष्पादन हेतु उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मोलवीगज चौकी प्रभारी थाना अमीनाबाद के ,मय हमराही द्वारा वाद उपरोक्त से सम्बन्धित वारंटी शीबू उम्र 28 वर्ष उर्फ जुनेद पुत्र सिराजुर ,रहमान155/159/रस्सी बटान मोलवीगंज थाना अमीनाबाद का रहने वाला है,वहीं 18=01=2024 को समय 7=00बजे उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया।

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरोडकर के आदेश अनुसार के निदेशन के अनुपालन में वांछित वारंटी एन बी डब्लू,के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपायुक्त(मध्य)महोदय राहुल राज के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्रीमती मनीषा सिंह,व सहायक पुलिस आयुक्त कैंसरबाग अभय प्रताप मल्ल, थाना अमीनाबाद थाना इंचार्ज निरीक्षक सुनील कुमार आजाद,के कुशल नेतृत्व थाना अमीनाबाद की मेहनती पुलिस टीम द्वारा थाना अमीनाबाद में पंजीकृत मु0अ0स0,10/2022/ धारा 323/506/504/498,ए/ भादवि व डी,पी, एक्ट वारंटी अभियुक्त शीबू उर्फ जुनेद, पुत्र सिराजुर रहमान 155/159 क रस्सी बटान मोलवीगंज थाना अमीनाबाद का रहने वाला है,जिसको आज थाना अमीनाबाद पुलिस ने भेजा हवालात,

 

गिरफ्तार करने वाली टीम, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मोलवीगज चौकी प्रभारी,

हे0का0 2061 सुरेन्द्र कुमार थाना अमीनाबाद लखनऊ,

Related posts

Leave a Comment