लखनऊ से इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल से नबी अहमद के साथ रियासत की रिपोर्ट 

, लखनऊ से इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल से नबी अहमद के साथ रियासत की रिपोर्ट

 

 

लखनऊ के दारूल शफा से निकाली गई अक्षत वितरण यात्रा,जिसमें संदीप बंसल व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सभी कार्य कर्ता रहे इस यात्रा में मौजूद,वहीं थाना अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद, चौंकी प्रभारी मोलवीगज, सुरेन्द्र कुमार,शाह आलम, नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम, प्रहलाद एस एस आई, दीपक कश्यप, अरविंद कुमार,धीरज कुमार यादव , एडिशन स्पेटर ब्रजेश कुमार, भुपेंद्रर,व अन्य पुलिस टीम मौके पर रहे मौजूद शाह कुशल निकलवाई गई यात्रा, अमीनाबाद बाद से,

Related posts

Leave a Comment