सड़क पर छुट्टा जानवर से टकराकर हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत
प्रधान के दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर घायल
युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
कर्नलगंज, गोण्डा। सोमवार- मंगलवार की बीती रात्रि हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक से घर जा रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया।
घटना सोमवार- मंगलवार की बीती रात्रि कर्नलगंज -परसपुर मार्ग स्थित चकरौत चौराहे पर उस समय हुई, जब बाइक से घर जा रहे बाइक सवार सड़क पर किसी छुट्टा पशु से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में शीशामऊ गांव निवासी प्रशान्त दूबे पुत्र संजय दुबे उम्र करीब 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा शीशामऊ गांव के प्रधान बृहस्पति देव दूबे के लड़के आकाश व भोलू तथा उनके साथ रहा तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आनन- फानन में सभी घायलों को गोण्डा भेजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में प्रशान्त की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।