ममता को ताख पर रखकर कलियुगी माँ ने नवजात शिशु को फेंका
मासूम को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़, चर्चा का बाजार गर्म
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर कस्बे में एक टेन्ट की दुकान की छत पर एक नवजात मासूम शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। भीषण ठंडक से कांप रहे बच्चे को बगल के दुकानदार ने अपने घर में शरण दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर बाजार में गोण्डा- लखनऊ हाईवे पर शंकर गोपाल तिवारी के टेन्ट की दुकान की छत पर एक नवजात शिशु सुबह तड़के पाया गया। पड़ोस की एक महिला ने बच्चे को रोते हुए देखा और उसने सभी को बताया। उसे पड़ोस के मोटर साइकिल मिस्त्री उमेश कुमार ने उठाकर अपने घर में शरण दिया है। उन्होंने उसकी साफ-सफाई करके वस्त्र विहीन बच्चे को अपने घर का कपड़ा पहनाया है। बच्चे को ठंडक ज्यादा लग गई और वह कांपता रहा। ग्रामीणों मीणों के मुताबिक लोकलाज वश शायद किसी ने प्रसव होने के बाद बच्चे को फेंक दिया। बच्चे को जन्म देने वाली महिला की शादी नहीं हुई होगी और यह उसकी अवैध संतान होगी तभी तो उसने भीषण ठंडक में उसे मरने के लिए फेंक दिया। लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है की कहावत को चरितार्थ करते हुए ईश्वर को कुछ और मंजूर रहा होगा। ग्रामीणों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। इसकी सूचना स्थानीय बालपुर चौकी पुलिस को दे दी गई है। नवजात शिशु पाये जाने की खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में तेजी से फैल गई और देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी ।