फूल मालाएं पहनाकर दीवान को दी विदाई
विदाई देते हुए चौंकी इंचार्ज एवं पुलिसकर्मी
बहसूमा। बहसूमा थाना की रामराज चौकी पर तैनात दीवान रामबीर सिंह का स्थानांतरण होने पर चौकी प्रभारी ने फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी शीशपाल सिंह ने कहा कि चौकी पर तैनात दीवान रामबीर सिंह ने अच्छा कार्य करते हुए सेवा की है। उनका दौराला स्थानांतरण हो गया। ऐसे जांबाज दीवान की जरूरत पुलिस डिपार्टमेंट को है।जो अपनी नौकरी की गरिमा को देखते हुए मेहनत करता है और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करता है। उन्होंने रामराज चौकी पर सेवा देकर पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों में अपनी छवि बनाई है। सभी कांस्टेबलों ने जांबाज दीवान को फूल मालाए पहनाकर विदाई दी। इस मौके पर चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह,हेड कांस्टेबल अजय कुमार, हेड कांस्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार,होमगार्ड रवि देशवाल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।