*गुरु गोविंदजन्मोत्सव धुमधाम से मनाया*

*गुरु गोविंदजन्मोत्सव धुमधाम से मनाया*

बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव रामपुर घौरिया में सिख साध संगत द्वारा गुरु गोविंद सिंह प्रकट दिवस के उपल्क्ष में ऐतिहासिक गुरुद्वारा में हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब दरबार में गुरु गोविंद जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें माथा टेकने के लिए समाजसेवी राजनीतिक लोगों का भी जमावड़ा रहा।ज्ञानी सुरजन सिंह कमेटी द्वारा कीर्तन व गुरु साहिब का इतिहास ज्ञानी आनंद सिंह ज्ञानी कवरपाल सिंह द्वारा सुनाया गया। गुरुद्वारा साहिब मे गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया गया है। जिसके उपलक्ष में सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे नौजवान पुरुष बुजुर्ग सभी भक्तिमय सरोवर होकर वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की आवाज के जयकारे गुंजते रहे।
सरदार सुल्तान सिंह गुरमित सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब गुरु जी द्वारा हस्तलिखित है जो क्षेत्र और समाज के लिए गौरव व ऐतिहासिक विषय है। रामपुर घौरिया में गुर्जर समाज सिख धर्म में आस्था रखता है। और गुरु पर्व पर सभी गुरुद्वारे में मत्था टेक अरदास करते हैं।गुरुद्वारा पहुंचकर प्रदेश सचिव किसान नेता मोनू पंवार ने माथा टेका गुरु संगत को प्रसाद वितरित कर सेवा की पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। और धार्मिक कार्यक्रम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए के लिए सभी सिख साध संगत को बधाई दी।
ग्रथी ज्ञानी कवरपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारासाहिब में गुरु गोविंद सिंह जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मेरठ जनपद के साथ-साथ अन्य जिलों से भी साध संगत कीर्तन व ग्रंथी विद्वान जन शामिल हुए। गुरु गोविंदजन्मोत्सव कार्यक्रम में सभी बच्चों नौजवानों ने गांव वासियों ने चाय समोसे जलेबी छोले हलवे का प्रसाद ग्रहण किया मुख्य रूप से सेवादारों में सरदार कंवरपाल सरदार सुल्तान किसान नेता मोनू पवार किसान नेता जितेंद्र गुर्जर श्रीपाल अमरपाल महिपाल इंद्रजीत जयमित रेलवे पायलट रणकित गुरुजीत डॉ राजकुमार, अनुज अंकित, अभिषेक, राहुल, अक्षय बब्बु रविश,बोबी, गुरुदास हरवीरी, शर्मिष्ठा,मंतलेश, रोशनी, राजकुमारी, वर्षा समेत और बढ़ चढ़कर बच्चों महिलाओं नौजवानों बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।

Related posts

Leave a Comment