ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड 5 मार्च को लखनऊ में सऊदी अरब में हजरत मोहम्मद साहब की बेटी जनाबे फातिमा के मजार के पुनर्निर्माण के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग और शिया समुदाय पर हो रहे पूरी दुनिया में जुल्म के खिलाफ एक बड़ा जलसा 5 मार्च को आयोजित कर रहा है इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव व प्रवक्ता यासूब अब्बास ने बताया कि 100 साल पूर्व सऊदी अरब में जन्नतुल बकी को सऊदी हुकूमत ने गिरवा दिया था जिसके निर्माण के लिए तब से संघर्ष जारी है सऊदी हुकूमत इसके निर्माण में अड़ंगा बनी हुई है जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग का पत्र भेजा गया है।
बाइट मौलाना यासूब अब्बास महासचिव ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड