*लखनऊ ब्रेकिंग*
प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महानगर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
आज एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक महानगर अखिलेश कुमार मिश्रा,श्वेता द्विवेदी ने सभी उपनिरीक्षक,राफातुल्लाह,व रमेश पटेल,ने पुलिस फोर्स के साथ छन्नी लाल चौराहे पर चेकिंग गाड़ियों की तलाशी ली गई
और गोपाल पुरवा बादशाह नगर तक पैदल गश्त उमराव मॉल की चेकिंग एसीपी महोदय महानगर के नेतृत्व में पड़ने वाले पार्किंग,होटल,ढाबा व मेट्रो स्टेशन को चेक किया।
साथ ही पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर पूछताछ की।