गौशाला रोड पर मंदिर के पास मृत मिले साधु की पहचान हुई

गौशाला रोड पर मंदिर के पास मृत मिले साधु की पहचान हुई

अबोहर, 27 दिसंबर (शर्मा/सोनू) : स्थानीय गौशाला रोड स्थित शिव मंदिर के पास आज उस समय लोगों में सनसनी फैल गई जब एक साधू वेषभूषा वाले व्यक्ति का शव मंदिर के बाहर लहुलुहान हालत में पडा मिला। मौके पर पहुंची पीसीआरी पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों के सहयोग से शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान राम प्रकाश पुत्र वीर सिंह वासी गोल बाजार मैनपुरी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। मृतक का भाई सुबह अस्पताल पहुंच गया। मृतक के दो बेटी व एक बेटा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे जब मंदिर खुलने का समय था तो इसी दौरान सैर के लिए निकले कुछ लोगों ने मंदिर के बाहर एक साधु व्यक्ति को मृत पड़ा देखा, जिसके मूंह से खून निकल रहा था और उसके कपडे खून से भरे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना मंदिर के सेवादारों, नर सेवा नारायण सेवा के सदस्यों तथा पीसीआर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नर सेवा समिति से बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर तथा पीसीआर के एएसआई बलबीर सिंह मौके पर पहुंचें और घटना का जायजा लिया। सुबह के समय इस प्रकार खून से सना साधू का शव मंदिर के बाहर पड़ा देखकर सब हैरान थे। मृतक के भाई ने आकर उसकी पहचान की।

फोटो:2, मृतक साधु।

Related posts

Leave a Comment