*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#* ——————————– 

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

——————————–

 

*#खबरों का वादा सच की तह तक#*

“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

 

*#जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार का सख्त फरमान है कि अधिकारी व कर्मचारी यदि समय से अपनी ड्यूटी नही पहुँचे तो होगी सख्त कार्रवाई#* =====================तो वहीं दूसरी तरफ दबंग होम्योपैथीक डॉ.ओ पी सिंह राजधानी लखनऊ में बैठकर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय देवइत, अयोध्या का संचालन कर रहे हैं।

*बताते चलें कि बीते लगभग डेढ़ वर्षो से एक दिन भी चिकित्सालय नही आये। जबकि बात करें तो दबंग डॉक्टर की तैनाती बीते वर्ष 2020 से होम्योपैथिक चिकित्सालय देवइत पर की गई।* लेकिन दबंग डॉ.ओ.पी सिंह विभाग के संबंधित अधिकारी व नेताओं की चाटुकारिता के दम पर लखनऊ में बैठकर होम्योपैथिक अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान रीता देवी देवइत द्वारा दिनांक 10/10/2023 लिखित शिकायती पत्र तेज तर्रार भाजपा विधायक रामचंद्र यादव को दिया गया लेकिन माननीय विधायक का दबंग डॉक्टर पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ पूर्व में किया गया था जो की अनवरत प्रत्येक रविवार को किया जाता है, जबकि होम्योपैथिक चिकित्सालय देवइत के मात्र एक डॉक्टर ओ‌ पी सिंह माननीय मुख्यमंत्री मेले में भी अनुपस्थित रहते हैं। जिसकी जानकारी जब जनपद के पत्रकारों को होने पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो दबंग डॉक्टर साहब अपना तैनाती स्थल बताने में हुए लामबंद उल्टा पत्रकार की कर रहे विवेचना जो कि पत्रकार की मोबाइल में वॉइस रिकॉर्डिंग हुई बखूबी टेप, वहीं होम्योपैथिक चिकित्सालय देवइत के ग्राम वासियों ने बताया कि विभाग के कुछ ऐसे अधिकारी हैं जोकि दबंग डॉक्टर ओ पी सिंह का सपोर्ट करते हैं। दबंग डॉक्टर को अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुष शिक्षक पद के नियुक्ति पत्र भी दिया गया है।

अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग डॉक्टर पर माननीय मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन का चाबुक किस प्रकार चलता है जो लखनऊ में बैठकर देवइत होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन कर रहे हैं या फिर मामले पर की जाती है लीपापोती

 

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment