फाटक बंद होने पंजाब रोडवेज की बस आधा घंटा खड़ी रही, यात्री हुए परेशान
धुंध के कारण ट्रेनें भी चल रही हैं लेट
अबोहर, 27 दिसंबर (शर्मा/सोनू) : श्रीगंगानगर रोड पर रेलवे फाटक लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। फाटक बंद होने से जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह फाटक बंद होने के कारण रोडवेज बस लगभग आधा घंटा तक यहां खड़ी रही जिसके कारण इसमें सवार यात्री खासा परेशान हुए। यात्रियों का कहना है कि उन्होंने आगे जो बस पकड़नी थी वह नहीं पकड़ पायेंगे और उन्हें दूसरी बस ढूंढनी पड़ेगी। बस ड्राईवर का कहना था कि बस लेट होने के कारण उनका बस स्टैंड में टाईम मिस हो जायेगा। इसके अलावा अन्य लोग भी परेशान नजर आये। इधर धुंध के कारण ट्रेेने भी अपने नियत समय से लगभग आधा घंटा लेट चल रही हैं जिससे ट्रेन के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फोटो:1, फाटक बंद होने से खड़ी रोडवेज बस।