*विकसित भारत संकल्प यात्रा मे शामिल होने के लिये सीईओ ने की अपील,खोखरा एवं कतरवार में आज पहुंचेगी यात्रा।*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा मे शामिल होने के लिये सीईओ ने की अपील,खोखरा एवं कतरवार में आज पहुंचेगी यात्रा।*

 

अमित श्रीवास्तव।

 

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत में पदस्त सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जानकारी देकर बताया कि कुसमी जनपद पंचायत में विकसित भारत की संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है।पंचायतो में यात्रा पहुंच रही है,और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। एवं स्वास्थ्य शिविर और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय नेताओ की उपस्थिति मे स्वास्थ शिविर एवं कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज दिनांक 28/12/ 2023 को कुसमी जनपद पंचायत के खोखरा एवं कतरवार में यात्रा पहुंचेगी। जहां पर पूरी तैयारी की जा चुकी है,इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य कार्यकाल अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने क्षेत्रीय नेताओ एवं ग्रामीणो से अपील की है। साथ ही यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29/12/ 2023 को भदौरा एवं गोतरा में 30/ 12/ 2023 को रामपुर टमसार में 2/1/ 2024 को गुडुआधार एवं ठाड़ीपाथर में 3/1/ 2024 को दुआरी एवं मेडरा में 4/1/2024 को रौहाल एवं गाजर में 5 /1/ 2024 को जूरी एवं कोडार में 6/1/2024 को कुसमी एवं सोनगढ. में 8/1/2024 को गैवटा एवं भुइमाड में 9/ 1/2024 को करैल एवं केसलार में 10/1/2024 को रूदा एवं मझिगवा में किया जाएगा उस गाव के लोगो को यात्रा मे शामिल होने के लिये सीईओ ने लोगो से अपील की है।

Related posts

Leave a Comment