ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम सभा झाला कला से बड़ी खबर।
जनपद बहराइच के ग्राम सभा झाला कला में प्रार्थी रामसमुझ की भांजी रेशमा देवी अपने मामा के घर पर बहुत छोटे से रह रही है जिसकी परवरिश मामा के द्वारा करके रेशमा देवी की शादी कर दी गई थी जो कि रेशमा देवी अपने मामा के घर इस समय पर रहती थी और आज 12/11/ 2022 को अपने मामा के खेत में धान काटने गई थी विपक्षी मुर्तजा के बकरी कई दिनों से रेशमा के मामा के खेत में नुकसान कर रही थी जो कि आज फिर 12/11/ 2022 को मुर्तजा की बकरी फिर से खेत में गई और धान खाने लगी तभी रेशमा देवी ने मना किया और बकरी के बारे में मुर्तजा से शिकायत भी किया तभी मुर्तजा ने दबंगई से जमकर पीटा और भद्दी भद्दी गालियां दिया और कहा कि जो करना है जाकर कर लो और अगर हमारे खिलाफ रिपोर्ट करोगे तो तुम्हारी धान की फसल को खड़ी फसल जलवा दूंगा और तुम लोगों को जान से मार दूंगा अब देखना यह होगा कि थाना मटेरा व शासन प्रशासन के द्वारा एक महिला के साथ दबंगों के द्वारा अत्याचार करने के बाद क्या एक्शन लेती है।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट