*जिला कारागार में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया गया**

**जिला कारागार में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया गया**

–जेल अधीक्षक ने महिलाओं को उपलब्ध कराया श्रृंगार का सामान

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर जिला कारागार मे करवा चौथ का व्रत बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जेल प्रशासन के द्वारा जन सहयोग से सभी महिला बंदियों को श्रृंगार एवं करवा चौथ के व्रत के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई ।
इसके अतिरिक्त जिन महिला बंदियों के पास सजने- सवरने के लिए कपड़े ,चप्पल आदि नहीं थी उन्हें पहले ही जन सहयोग से उपलब्ध कराया गया। देश की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के स्वयंसेवी संगठन इंडिया विजन फाऊंडेशन के सहयोग से सभी महिला बंदियों को हाइजीन किट उपलब्ध कराई गई। जिसमें हेयर ऑयल, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, कंघी आदि शामिल थे। इंडिया विजन फाउंडेशन के ही सहयोग से सभी महिला बंदियों को चप्पल, जूते, अंतःर्वस्त्र आदि भी उपलब्ध कराए गए। व्रत के समान में करवा, सींखें, बतासे, दिया, बाती, तेल, बिन्दी, घी, करवा चौथ कलेन्डर, मेंहदी,चूड़ा आदि शामिल था। श्रृंगार हेतु सभी महिला बंदियों को क्रीम, पाउडर, लिपस्टिक, सिंदूर ,नेल पॉलिश, महावर,काजल आदि उपलब्ध कराया गया। जिन महिला बंदियों के पति बाहर थे उन्हें पीसीओ के माध्यम से फोन कराकर दिन में ही बुलवा लिया गया था। और उन्हें क्योंकि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में जाना था, देरी से बचने के लिए उनका व्रत सायंकाल समय से करवा दिया गया। चाँद निकलने के पहले महिला बंदियों को महिला बेरिक से एवं उनके पतियों को पुरुष बेरिक से बुलाकर एक स्थान पर सम्मानित तरीके से आमने-सामने बिठाकर चांद के दीदार करा कर सभी को व्रत की पूजा कराई गई एवं सभी महिलाबंदियों ने अपने अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की और सबका मुंह मीठा किया। सभी महिला एवं पुरुुष बंदी इस तरह से करवा चौथ का व्रत मनाने से अत्यंत प्रसन्न नजर आए और जेल प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई और यह ध्यान रखा कि किसी भी महिला एवं पुरुष बंदी को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो और वह घर जैसे माहौल में करवा चौथ का व्रत बना सकें। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार पांडे, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा, सुभाष यादव, सुरेंद्र गौतम आदि के द्वारा व्यवस्था में सहयोग किया गया। जिला संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment