*कहा खो गए नगर निगम के अधिकारी बालीवुड
दैनिक समाचार पत्र*
*सववादाता नबी अहमद*
लखनऊ के अमीनाबाद में ई रिक्शा चालकों ने जमा लिया अपना अड्डा पूरे अमीनाबाद में कट पुतली कि तरह नाच रहे हैं ई रिक्शा वहीं थोड़ी कमी को पूरा कर रहे हैं ठेले वाले और बीच रोड पर अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदार।
अपनी एलाट की गई नगर निगम की दुकान को दूसरे को किराए पर देकर कमा रहे पैसा ले रहे हैं । किराया वही उसी के सामने लगा रहे अपनी दुकान क्यूं नहीं कर रहे नगर निगम के आला अधिकारि इन लोगो की जांच वहीं दूसरी तरफ थाना अमीनाबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम रोज समझा कर हटवाते है बीच रोडो पर लगे ठेले सजी हुई दुकानें पर नहीं प्रवाह थाने की न प्रवाह नगर निगम की कानून अपनी जेब में रखकर घूमते हैं।ऐसे दुकानदारों को क्यूं दे रहे नगर निगम के अधिकारी क्यूं नहीं सख्ती से कर रहे इनकी जांच और इनपर कार्यवाही हर जगह पर फैलाकर रख दिया दिया अपना कारोबार बीच रोड पर बना दिया पार्किंग सजा रक्खी है अपनी छोटी बड़ी दुकान खोए हुए हैं नगर के अधिकारी कहा गायब हो गया हंटर ,