लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में, किया गया पैदल गश्त सभी पुलिस आफिसर करते हैं पैदल गश्त पर नहीं आ रहे ठेले वाले बाज वहीं एडिशन स्पेटर,चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम,अवनीश बीट इंचार्ज फतेहगज,और अमीनाबाद थाने की पुलिस टीम ने किया पैदल गश्त सभी मार्केट अमीनाबाद में,
वहीं दूसरी तरफ कापी किताबों के दुकानदार, खड़ा करवाते हैं टू पहिया वाहन,दूसरी तरफ लोग अपनी दुकान को बीच रोड पर लगाते हैं,जब धीरज कुमार निगम चौकी प्रभारी नजीराबाद के अपनी टीम के साथ निकलते हैं तब अपनी दुकान हटा लेते हैं वहीं जाने के बाद फिरहे वहीं जाम की उलझनों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं,देखना अब ये क्या कार्यवाही करते हैं बीच रोडो पर दुकानें लगाने वालों पर थाना अमीनाबाद के पुलिस आफिसर,और नगर निगम के आला अधिकारी,
लखनऊ से ब्यूरो नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल