नगरपालिका की तानाशाही से बेघर हुए दर्जनों लोग,

नगरपालिका की तानाशाही से बेघर हुए दर्जनों लोग,

करनैलगंज ,गरीबों का मसीहा कहे जाने वाली केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार जहां गरीबों को सर ढकने के लिए छत मुहैया करा रही है तो वहीं गोंडा जिले में नगरपालिका प्रशासन की तानाशाही रवैया से 40 सालों से बसे गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर की चलाया जा रहा है, जिससे लोग फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है। पीड़ितों ने बताया की अतिक्रमण का आरोप लगाकर गरीबों के पक्के मकान को नगर पालिका कर्नलगंज ने बुलडोजर की कार्यवाही कर रही है।

ताजा मामला यूपी के गोंडा जिले के तहसील करनैलगंज से है, जहाँ महज 100 मीटर की दूरी पर करीब 50 साल से बसे 40 से 50 परिवार के मकान पर एकाएक नगर पालिका ने बुलडोजर की कार्यवाही की है और तहसील परिसर के आस पास नजूल भूमि पर बसे लोगों को नगरपालिका ने एनाउंस किया की सभी लोग दो दिन में अपना मकान खाली कर दें वरना बुलडोजर से मकानों को धारासाई कर दिया जाएगा,। इतना ही नहीं जब पीड़ित परिवार ने उच्च न्यायालय के आदेश को दिखाया,जिसमे यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा है ,जिसके बाद भी नगर पालिका कर्नलगंज ना ही सूबे की सरकार के मानसा रूप कार्य कर रहीं है और ना ही न्यायालय के आदेशों का पालन करती हुई दिखाई दे रही है। संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment