*लखनऊ नबी अहमद*,

*लखनऊ नबी अहमद*,

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियाओ की संयुक्त टीम द्वारा लूट। की घटना को अनजाम देने वाले चार अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री एस0बी0 शिरोडकर महोदय द्वारा अपराधियो पर शिकंजा कसा जा रहा है व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय श्री आकाश कुलहरि के निर्देश में उपायुक्त एस0एम0कासिम आब्दी अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर0शनकर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज के महोदय निदेशन में प्रभारी निरीक्षक मंडियांव क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शिवा नन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व क्राइम टीम प्रभारी , उत्तरी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिया फोर्स द्वारा 7/12/2023/ लखनऊ श्रेत्र में स्थित कोयला ढलान न्याय बिहार कालोनी के पास से 04 चार नफर अभियुक्त को किया गिरफतार,शुऐब अख्तर,उर्फ मोहम्मद चमन पुत्र नाईम उल्ला निवासी 214,कस्बा पुलिस चौकी के पीछे थाना टांडा जनपद अम्बेडकर नगर ,दूसरा मोहम्मद अरमान पुत्र रिजवान 195/ ग्राम मिलान पुरा थाना टांडा अम्बेडकर नगर, तीसरा व्यक्ति शाहिल पुत्र अनीश निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर , टांडा , अम्बेडकर नगर,चौथा व्यक्ति हारुन पुत्र बकरीदी अली निवासी ग्राम सराए थाना बिस्वा जनपद सीतापुर सहारा गेट न0 2 के सामने जानकीपुरम गार्डेन थाना जानकारी पुरम लखनऊ ।
चारों अपराधियो को गिरफ्तार किया गया,जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल UP32HU7603 एक अदद नजायज रिवाल्वर व3 तीन जिन्दा कारतूस बरामद कि गई । ये चारों 28/11/2023 को आर्यन होटल के पास आई ,आई एम रोड के सर्विस लेन पर जो अमूल दूध के कलेक्शन कारोबारी का पैसा लूटने का प्रयास किए थे वह लोग कोयला ढलान न्याय बिहार कालोनी के पास खड़े हैं यदि जल्दी किया जाए तो उन्होंने पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके तलब शुदा हे0का0 आशीष पांडे हे0का 0 राम दिनेश का0 ओंकार सिंह का0 मो0सहबान ,का0 उदय भान का0 धीरज यादव बिठौली तिराहे के पास उपस्थित आए मुखबिर खास ने थोड़ी दूर पर सूपर स्पेलेडर बाइक के पास खड़े चार व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही लोग हैं जो कारोबारी से पैसा लूटने का प्रयास किए थे ,और इसि सूपर स्पेलेडर का प्रयोग किया गया था ,वहीं एक एक करके पुलिस टीम ने सबको धर दबोचा,चारों व्यक्तियों के पास से तलाशी में टोटल 300 रुपये एक रिवाल्वर तीन अदद कारतूस बरामद किया गया ,
धारा संख्या ,671/2023/धारा 394, 675/2023धारा
674/2023,धारा 411/420/467/468/471,धारा 3/25, आम्रस थाना मड़ियांव ,32,बोर रिवाल्वर,3 जिन्दा कारतूस ,32 , बोर ,एक मोटर साइकिल, यूपी 32 एच,यूं, 7603, वास्तविक न0 यूपी 32 GL, 5946/ 4 अदद मोबाइल,, गिरफ्तार करने वाली टीम शिवा नन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, क्राईम ब्रांच,।
हे0का0 हबीब,हे0क0,जीत सिंह,हे0का0अतुल पाण्डेय,हे0क0 सूरज सिंह,
उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, उत्तरी, क्राइम टीम,
हे0क0 नदीम,हे0का0अवधेश गिरि,हे0का0आजम, हे0का0वीर सिंह,हे0का0सन्तोषो कुमार,

थाना मड़ियांव टीम ,उ0नि0 कर्ण प्रताप सिंह, उ0नि0, शुभम् परासर , उ0नि0, अमित साहू , उ0नि0 राम दिनेश,आषीश पाण्डेय, उ0नि0 मंजीत सिंह, उ0नि0 उदय भान,का0 ओंकार, सिंह,का0सहबान,थाना मड़ियांव,

Related posts

Leave a Comment