द हंस फाउंडेशन घोरावल टीम द्वारा विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया

द हंस फाउंडेशन घोरावल टीम द्वारा विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

विकाश खण्ड घोरावल में आज बुधवार को

द हंस फाउंडेशन घोरावल टीम द्वारा ग्राम डोडियार में विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विदेह राज फार्मासिस्ट मनीष कुमार लैब टेक्नीशियन सूरजभान एएनएम अंतिम मौर्य वह अनिल कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे वह ग्राम डोडियार अगल-बगल के क्षेत्र द्वारा आए हुए सभी विकलांग बच्चों को पुरस्कृत कर वह उनके भविष्य की कामना की गई वह साथ में डोडियार विद्यालय के साथ विकलांगता दिवस पर रैली निकाल कर जागरूकता अभियान किया गया

Related posts

Leave a Comment