*आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव की ताबड़तोड़ दबिशों से घबराये कच्चीं शराब माफिया*
*निघासन-खीरी*
*जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र नंबर तीन निघासन के कुशल नेतृत्व में आबकारी टीम ने थाना पढुवा क्षेत्र के गांव सेमरीपुरवा,मझरा के गन्ने के खेतों व झाड़ियों में अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर रहे कच्ची शराब माफियाओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें देकर मौके पर चार सौ क्विंटल लहन व शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों को तहस नहस करते हुए मौके से करीब चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए चार अभियोग पंजीकृत किये गये आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव की लगातार ताबड़तोड़ दबिशों से अवैध कच्ची शराब माफिया भूमिगत होते नजर आने लगे हैं आबकारी टीम में जांबाज सिपाही मुलायम सिंह यादव उमेश कुमार चालक रामधनी जी आदि शामिल रहे**