Sunny Verma Haridwar
News 8791 204 683
श्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई प्रिय नेता की अंतिम विदाई में कनखल श्मशानघाट पर उमड़ा जन समूह दिनांक 09 दिसंबर, 2023 हरिद्वार : उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ को राजकीय सम्मान के साथ कनखल श्मशानघाट पर जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा अपार जन समूह ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अश्रूपूरित अंतिम विदाई दी l उल्लेखनीय है कि विगत 08 दिसंबर, 2023 को उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन हो गया था l ————