बैंकिग न्यूज

बैंकिग न्यूज

 

तहसील रिपोर्टर

 

पुल की मांग करते हुए 30 साल से अधिक हो गया लेकिन कोई भी सरकार सर ध्यान नहीं देते

यज्ञराज मौर्य

धौरहरा तहसील के बाईपास सुजाई पंडित पुरवा के आने वाले बना पुल लगभग 30 साल से भी अधिक हो गए हैं लेकिन कोई भी शासन या प्रशासन बहुत से सरकारी हुए लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया आइए हम आपको बताते बताते चलें कि आइए दिनों में बहुत से नेता लोग आए बड़े बड़े वादे करके चले गए लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जनता के समस्या माननीय श्री सांसद रेखा वर्मा जी को क्षेत्र की जनता ने माननीय श्री विधायक विनोद शंकर अवस्थी जी ने भी बड़े-बड़े वादे किए लगभग 30 गांव की आबादी 75000 से ज्यादा प्रभावित है यहां के बच्चों को स्कूल जाने के लिए 15 किलोमीटर है जाना पड़ता है यानी दोनों तरफ का मिलाकर 30 किलोमीटर से अधिक अथवा साइकिल से उल्टा चक्कर काटकर धौराहरा आना पड़ता है कोई बीमारी हो उसके इलाज के लिए भी धौराहरा आना पड़ता है 50 बार से अधिक गांव के लोगों ने अधिकारियों के पास फरियाद लगाई है लेकिन कोई भी कोई भी सिस्टम पर प्रभाव नहीं पड़ता स्कूल के छोटे बच्चों ने एकत्रित होकर तहसील बाईपास पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है इसमें बड़े-बड़े अधिकारी यह नेता गण मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं देखना यह है कि बच्चों के धरने के बाद प्रशासन किस तरह ध्यान देता है

Related posts

Leave a Comment