नगर पंचायत में वोट बनवाने व कटवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट

नगर पंचायत में वोट बनवाने व कटवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट

बहसूमा। मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे नगर पंचायत कार्यालय में एक दूसरे की वोट कटवाने के लिए वर्तमान चेयरमैन और दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी के पति के बीच आपस में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। कुछ ही देर में मारपीट इस कदर बढ़ गई कि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा लेकिन थाना पहुंचकर भी दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे पर टूट पड़े और देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। बताते चलें की मंगलवार की दोपहर बाद लगभग 3: बजे चेयरमैन विनोद कुमार चाहल अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार राय के साथ नगर पंचायत के कार्यालय में बैठे हुए थे। नगर पंचायत कार्यालय में ही बीएलओ संतोष, पटवारी प्रवीण कुमार भी वोट कटवाने व बनवाने के लिए आई आपत्ती के निस्तारण पर शिकायत करने आए लोगों से बात कर रहे थे। इसी बीच पिछली बार के चुनाव में हारी हुई फुलजहां के पति इदरीश पूर्व चेयरमैन राजेश कुमारी के पुत्र प्रभात कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, के साथ वहां पर पहुंचे तथा वार्ड में लगाई गई आपत्तियों का निस्तारण करने की बात कहने लगे। इसी बीच वर्तमान चेयरमैन विनोद कुमार चाहल व इदरीश की कहासुनी हो गई। कुछ देर तक तो दोनों एक दूसरे को गाली गलौज करते रहे लेकिन इसी बीच दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट होती देख उनके समर्थक भी आपस में भिड़ गए जिससे एक दूसरे के समर्थकों के कपड़े फट गए तथा उन्हें चोट भी आ गई। इसी बीच अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार राय ने थाना पुलिस को नगर पंचायत कार्यालय में मारपीट होने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाना आकर तहरीर देने के लिए कहा। जैसे ही चेयरमैन विनोद कुमार चाहल और इदरीश सैफी थाना पहुंचे तो पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में फिर गर्मा गर्मी हो गई और एक दूसरे के समर्थक आपस में मारपीट करने लगे। किसी तरह पुलिस ने समर्थकों पर लाठियां भांजकर उन्हें थाना से बाहर भगाया और दोनों पक्षों से घायल लोगों को थाने पर अलग-अलग कमरों में बैठा दिया। इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक थाने के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां पर रुकने नहीं दिया। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तीन तीन लोग घायल हैं घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मवाना आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को अलग-अलग बुलाकर उनसे पूछताछ की। हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते रहे। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से कोई तहरीर नहीं आई थी।

Related posts

Leave a Comment