*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिरों पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक चढ़ाया*

*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिरों पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक चढ़ाया*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर सावन माह आखिरी सोमवार का पावन पर्व पर ऐतिहासिक प्रसिद्ध बाबा दुखहरण नाथ मंदिर व पृथ्वीनाथ मंदिर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई ऐसे में शिव मंदिरों में पूजन अर्चन का विशेष महत्व है। गोंडा नगर शहर स्टेशन रोड नगर कोतवाली के पास ऐतिहासिक प्रसिद्ध बाबा दुखहरण नाथ मंदिर का अतीत त्रेता युग से जुड़ा है। मान्यता है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म पर भगवान भोलेनाथ दर्शन करने गए हुए थे। वहां से वापस हाेते समय वह काफी खुश थे। ऐसे में वह जिस स्थल पर ठहरे थे, उसे वर्तमान में बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। श्रावण मास आज आखिरी सोमवार के दिन शिव भक्तों की लगी रही भारी भीड़ सुबह से ही महिलाएं, पुरुष ,बच्चे शिव भक्त श्रद्धालु लाइन के कतार में खड़े रहते हैं सरजू नदी से जलाकर चढ़ाते हैं कजरी तीज में लाखों की भीड़ रहती है मंदिरों पर पूजा अर्चना रुद्राभिषेक करवाते हैं मंदिर के गेट पर महिलाओं के साथ महिला सिपाही खड़े नजर जगह-जगह पुलिस के जवान रहे तैनात

बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के महंत रूद्र नारायण गिरी ने मीडिया से बात करते बताया कि सावन माह पर्व पर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर आज आखिरी सोमवार सुबह से भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पर लगी है लोग जल चढ़ाने के लिए लाइन में खड़े अपने नंबर का इंतजार करते हैं गोंडा के आसपास जगह से लोग जल चढ़ाने यहां आते हैं बाबा भोलेनाथ का शाम को होगा जागरण पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था रहती है

भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन कर दिया गया चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी ट्राफिक के सिपाही दरोगा ,व पुलिस के कड़ी निगरानी की जा रही थी गाड़ियों को अंदर प्रवेश वर्जित था पैदल लोग जल चढ़ाने मंदिर जा रहे थे

विजुअल

बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के महंत रूद्र नारायण गिरी की बाइट

Related posts

Leave a Comment