उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर मेथाना रोजा पुलिस द्वारा एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अरविन्द मिश्रा को किया गया गिरफ्तार*
*पिस्टल, रिवाल्वर, रायफल,बन्दूक तथा 60 अदद कारतूस जिंदा विभिन्न बोर व फर्जी लाइसेन्स बरामद ।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय श्री एस.आनन्द के कुशल निर्देशन , पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री अरविन्द कुमार द्वारा गठित टीम के सदस्य प्रभारी निरीक्षक कुवर बहादुर सिंह मय निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह मय व0उ0नि0 सुदीश सिंह सिरोही मय फोर्स द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *दिनांक 09.08.2022 को समय करीब 01.55 बजे रात्रि को अभियुक्त अरविन्द मिश्रा पुत्र रामासरे नि0 मो0 लोधीपुर थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर पेशे से अधिवक्ता को अभियुक्त के घर के बगल में पडे खाली प्लाट से गिरफ्तार किया गया* , जिनके कब्जे से एक बन्दूक DBBL 12 बोर मय 20 जिन्दा कारतुस मय बेल्ट एक रायफल 315 बोर 9 कारतूस जिन्दा 315 बोर मय बेल्ट एक मिस कारतूस 315 बोर एक रिवाल्वर 32 बोर 20 कारतुस जिन्दा 32 बोर एक पिस्टल 32 बोर 10 कारतुस जिन्दा 32 बोर (पिस्टल ) 2 मैगजीन पिस्टल एक मैगजीन रायफल 315 बोर एक शस्त्र लाईसेन्स व फर्जी लाइसेन्स बरामद हुआ । अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़