*सीएचसी तरबगंज पर लिखी जा रही बाहर की दवाएं गरीब पीड़िता ने लगाया आरोप।*

*सीएचसी तरबगंज पर लिखी जा रही बाहर की दवाएं गरीब पीड़िता ने लगाया आरोप।*

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

गोण्डा जिले की तरबगंज सीएचसी पर डाक्टरों द्वारा बाहर से दवा लिखी जारही है दवा कराने पहुँची गरीब पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा की यहाँ गरीबो के लिए कुछ नही है।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गरीबो के लिए कुछ नही है यहाँ पर दवाएं बाहर से लिखी जाती है अस्पताल से दवा नही दी जारही है अस्पताल में अपने लड़की किरन का इलाज कराने आई पीड़िता मनीषा ने सनसनीखेज आरोप लगाते हूए कहा की ये अस्पताल गरीबो के लिए नही है इलाज कराने आवो तो जाँच व दवा बाहर से लिख देते है डाक्टर गरीब बेचारे परेशान रहते है पैसा पास में ना होने से दवा व जाँच बाहर से कैसे करायेगे व खरीदेंगे जिससे सभी परेशान है हम दवा कराने आई थी तो दवाई बाहर से लिखदी गयी अब बताये हमारे पास पैसा नही है दवाई कैसे खरीदेंगे अगर पैसा होता तो बाहर ही दवा करवा लेते सरकारी अस्पताल क्यो आते।
अब सवाल ये उठरहा है की उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों में छापेमारी कर रहे है व डाक्टरों में सुधार लाने की कोसिस कर रहे है कहते है की अस्पताल में दवा की कोई कमी नही है फिर भी बाहर की दवा क्यो लिखी जारही है कही मोटे कमीशन का चक्कर तो नही जो संदेह के घेरे में है।और सरकारी अस्पताल से लोगो का मोहभंग होरहा है।
*क्या कहते है जिम्मेदार..*
सीएचसी अधीक्षक तरबगंज धीरज तिवारी ने बताया की बाहर से दवा लिखने की इजाजत किसी को नही दी गयी है अगर बाहर की दवा लिखी गयी है तो मरीज से बोले की बाहर का लिखा पर्चा लेकर शिकायत करे।

Related posts

Leave a Comment