गोंडा ,श्री आलोक कुमार जैन प्रमुख अभियंता परीकलाप एवं नियोजन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के भ्रष्टाचार तानाशाही एवं कर्मचारियों के लंबित पदस्थापानाओं प्रोन्नति व अन्य न्नायसंगत मैंगो की पूर्ति हेतु चरण बंद आंदोलन कर माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय जल शक्ति मंत्री सहित शासन एवं विभाग को ज्ञापन प्रेषित किए गए संघ की मांगों से अवगत कराया गया है। फल स्वरुप प्रांतीय नृत्य द्वारा मांग पत्र की पूर्ति एवं मांग पत्र पर प्रेषित की गई असत्य व मांग मनगढ़ंत सूचना पर कार्यवाही न होने की दशा में मान्य मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार मुक्त जीरो नीति के पालन हेतु प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन की तानाशाही एवं असवैधानिक आचरण के चलते मांगों की पूर्ति न होने पर प्रांतीय अध्यक्ष के पत्रांक 159 दिनांक 21। 9 ।2023 के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को सिंचाई विभाग के मुख्य द्वार पर आंदोलन सभा की जाएगी एवं में गेट के सामने श्री आलोक कुमार जैन प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन का पुतला फूका गया और सभी ने नारेबाजी लगाए । मौजूद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव , विजय कुमार सिंह, श्री गिरीश कुमार चौबे ,अनुरोध तिवारी श्री विमलेश कुमार यादव श्री नरेंद्र कुमार बहादुर पीयूष सिंह श्री शिवकरण श्री संतोष दास श्री अमित कुमार प्रजापति एवं सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल उपस्थित रहे । आइए दिखाते हैं इन्होंने क्या कहा।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...