Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
दिनांक :-8 अगस्त 2022
स्लग:- सावन के अंतिम सोमवार को अध्यक्ष मंजुल तोमर उर्फ पिंकी द्वारा मां गंगा में दुग्धाभिषेक व दीपदान कर अपने साथियों सहित शासन प्रशासन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आभार व्यक्त किया ।
स्टोरी :- रोड़ी बेलबाला क्षेत्र में सावन के सकुशल संपन्न होने पर अंतिम सोमवार को अध्यक्ष मंजुल तोमर उर्फ पिंकी ने अपने साथियों अनीता शर्मा गौरव मित्तल प्रेम पाल रिंकू वर्मा दीपू मेहरा दारा सिंह नवीन कुमार चन्द्र प्रकाश टूटी रविन्द्र कमलेश जगदीश रानी पूजा सुगंदा देवी गोपाल आदि के साथ 11 किलो दूध व 51दीपों के साथ मां गंगा का दुगधाभिषेक कर कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर शासन व प्रशासन ,रोड़ी बेल वाला चोकी इंचार्ज तथा माननीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी का आभार व्यक्त किया मां गंगा से प्रार्थना की भविष्य में भी आने वाले मेले भी सकुशल होमे।
बाइट :-अर्चना तोमर उर्फ पिंकी