*आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है बाहर पेड़ के नीचे बच्चों को जमीन पर बैठा कर पढ़ाई हो रही है अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*

*आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है बाहर पेड़ के नीचे बच्चों को जमीन पर बैठा कर पढ़ाई हो रही है अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा सदर तहसील ब्लॉक झंझरी ग्राम पंचायत पथवलिया पोर्टर गंज प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल कंपोजिट विद्यालय स्कूल में 300 से बच्चे हैं रसोईया माध्यम भोजन बनता है बच्चे खाना खाते हैं कायाकल्प के माध्यम से स्कूल के हेड मास्टर ने कुछ कार्य करवाया कुछ बाकी है स्कूल के बाउंड्री में दीवार खड़ी छत नहीं पड़ा है शिक्षा विभाग नहीं ध्यान दे रहा पूर्व के स्कूल के हेड मास्टर ने किया घोटाला आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है स्कूल अतिरिक्त कक्ष में बच्चे बैठते थे अब बाहर पेड़ के नीचे बच्चों को जमीन पर बैठा कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ा रही है विभाग नहीं दे रहा है ध्यान प्रधान ने आंगनबाड़ी केंद्र बनने के लिए प्रस्ताव भेजा है मंजूर हो कर आ जाएगा तो जमीन हमारे गांव में है बनवाया

मीडिया से बात करते हो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में बैठने के लिए जगह दी गई थी वह भी स्कूल की शिक्षिका है नहीं दे रही हैं जिसके चलते पेड़ के नीचे छोटे बच्चों पढ़ा रहे हैं विभाग ध्यान नहीं दे रहा है

विजुअल

आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बाइट

Related posts

Leave a Comment