बन्दना तिवारी ने नेट परीक्षा पास कर किया खरगूपुर के तेंदुआ गांव का नाम रोशन

बन्दना तिवारी ने नेट परीक्षा पास कर किया खरगूपुर के तेंदुआ गांव का नाम रोशन

ब्यूरो चीफ
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी

खरगूपुर। गोंडा विकासखंड रुपईडीह
कहते हैं कि जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और अपनी मेहनत पर भरोसा तो किसी भी कार्य के सामने मुश्किल नहीं टिकती है और सफलता अपने आप कदम चूमती है इसी को चरितार्थ करते हुए गोंडा जिले के खरगूपुर कस्बे से चंद कदम दूरी पर ग्राम पंचायत तेंदुआ चौखड़िया से जहां पर वंदना तिवारी ने करके दिखाया है यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले में अपना नाम अंकित कर ने के साथ-साथ अपने गांव का भी नाम रोशन किया है इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल चिन्मय ग्रामोदय इंटर कॉलेज जयप्रभा ग्राम गोंडा प्रथम श्रेणी एवं इंटर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोंडा विज्ञान वर्ग से प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किया स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय प्रथम श्रेणी एवं परास्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में 76% अंक के साथ वर्ष 2022 में उत्तीर्ण किया है तथा वर्ष 2022 की यूजीसी नेट परीक्षा पास कर के नाम रोशन किया पिता राज किशोर तिवारी एलआईसी एजेंट माता जी गृहणी है राज किशोर तिवारी अपने बच्चों को शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के बाद माता-पिता एवं गुरु जन का है गौरतलब है की शिक्षा क्षेत्र में फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता के लिए यूजीसी के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

Related posts

Leave a Comment