*जनपद बहराइच* -: बहराइच थाना खैरीघाट क्षेत्र के वैवाही चौकी इनचार्ज के ऊपर बनाया जा रहा कुछ दलालों के जरिए दबाव दलालों के मार्फत से नही कर रहे चौकी इनचार्ज कोई काम इसीलिए दलालों ने चौकी इनचार्ज को कर रहे टार्गेट एक-दो दिन में हम तुम्हारा ट्रांसफर करवा देंगे
जब से चौकी इनचार्ज वैवाही राम प्रकाश चंद्र ने चार्ज लिये हैं तब से चौकी क्षेत्र में चोरी और दबंगई का महौल एकदम खत्म हो गया है और दबंगों में खौफ बना हुआ है
आपसी रंजिश दिखाकर फर्जी रूप से चौकी इनचार्ज को कर रहे गुमराह एक एक नये मामले लेकर और दलाल दिलाते हैं ऐप्लिकेशन एक दूसरे से इस तरीके के कार्य वैवाही चौकी क्षेत्र के कुछ दलालों के जरिए किया जा रहा है
*रिपोर्ट सुधीर कुमार बहराइच*