उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जेल में बंद मुलजिम षड्यंत्र रचकर दो घटनाओं को पहले दे चुका है अंजाम पीड़िता ने लगाया आरोप।
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया निवेदन यह है कि कभी कुछ माह पहले 26.7.2013 को मेरे भाई रियासत अली को रेती रोड पर हत्या कर दी गई थी
जिसमें मुख्य आरोपी चांद मियाॅ और पप्पू धारा 302 का मुलजिम जो जेल में बंद है वैरिगं नंबर 6 में बंद है।
अपने गुंडे व अन्य बदमाश साथियों से दिन में लगातार फोन पर बात करके दो घटनाओं को अंजाम पहले ही दे चुका है और यह चांद मियां उर्फ पप्पू तीसरी घटना को अंजाम देने के लिए जेल में षड्यंत्र रच रहा है इसमें 29 /9/ 2023 को अपने भाई अकबर और छोटू ,जुनैद उर्फ बब्लू और एक अज्ञात व्यक्ति से मेरे भाई पर हमला करवाया जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 538 /2023 दर्ज है
यह चांद मियां उर्फ पप्पू मोबाइल नंबर 90449 63340 पर लगातार बात करता है इस नंबर की कॉल डिटेल चेक करवाने की कृपा करके उचित कार्रवाई की जाए जिला संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल लोकेशन शाहजहांपुर