उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना क्षेत्र खुटार के गांव का मामलावारिस व तेज हवा से बाइक सवार प्रधान पर गिरा पेड़,मौके पर ही आकस्मिक मौत
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
खुटार शाहजहांपुर। बारिश के साथ चली तेज हवा से चलती बाइक पर पेड़ गिरने की वजह से विकास खंड खुटार की ग्राम पंचायत हरनाई के प्रधान की मौके पर ही आकस मौत हो गई है परजनों का रोरो कर बुरा हाल हैआकास्मिक हुई घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना खुटार पुवायां हाइवे पर स्थित चीनी मिल के पास की है बताया जा रहा है कि हरनाईं गांव के प्रधान होते लाल किसी कार्य से पुवायां गए थे करीब शाम चार बजे वापस लौटते समय मील के पास कबाड़ की दुकान के सामने वारिस व हवा की वजह से एक पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई हालाकि उन्हें खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जगराम सिंह के साथ वैभव सिंह की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर