*अनाज मंडी के बाहर अनाज के सही रेट ना मिलने पर गुसाए किसानों ने रोड को किया जाम पुलिस ने किसानों को समझाबुझा कर हटाया*
किसान दिन रात एक कर खून पसीना बहा कर फसल को सिचता है लेकिन किसानों का शोषण किया जा रहा है किसान को फसल की सही कीमत नहीं दी जाती आखिर किसान कैसे करें घर का गुजारा
आपको बता दें कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित अनाज मंडी के बाहर गुस्साए किसानों ने अनाज के सही रेट ना मिलने पर रोड पर जाम लगा दिया जिससे सारे एरिया में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया सारे रोड पर किसानों के ट्रैक्टर और किसान दिखाई दे रहे थे पूछने पर किसानों ने बताया की अनाज मंडी में आढतियां अपनी मनमानी कर रहे हैं जितने पैसे हमे अनाज के मिलने चाहिए आढतिया उससे काफी कम पैसों में अनाज को खरीद रहे हैं जितने पैसे अनाज की लागत में लगते हैं उतने भी पैसे आढतियां नहीं दे रहा है जिससे गुस्साए किसानों ने अनाज मंडी के बाहर रोड पर जाम लगा दिया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस गुसाए किसानों को समझाने में जुट गई है
वाइट, पीड़ित किसानों की वाइट
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट