*जलाभिषेक के लिए कावरियों की उमड़ी भीड़*
*जमुनहा श्रावस्ती -* थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत कांवरिया मधवापुर घाट पर जल भरकर के हजारों की संख्या में बाबा जंगली नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए ।
काफी संख्या में लोगों को देखकर। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर हर्षवर्धन सिंह व उप निरीक्षक आरक्षी को तैनात किया गया है तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला भी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं कि किसी प्रकार से कांवरियों को कोई व्यवस्था न हो तथा भक्तों द्वारा मल्हीपुर चौराहा पर प्रसाद वितरण तथा मल्हीपुर खुर्द साधन सहकारी समिति पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश मिश्रा पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चंद ,ननकू, पृथीपाल सिंह, व अन्य लोगों के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया तथा कांवरिया को जगह-जगह खाने पीने के लिए व्यवस्था भक्तों ने किया साईं गांव चौराहा पर प्रेमचंद जयसवाल पत्रकार ,द्वारा कांवरियों के जलपान की व्यवस्था किया गया है क्षेत्र में कई जगह राप्ती नदी से जल भरकर बाबा जंगली नाथ को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया रवाना हुए। राप्ती नदी मधवापुर घाट से जल भरकर कांवरिया गिरंट बाजार होते हुए जलाभिषेक के लिए बाबा जंगली नाथ को रवाना हुए हैं तथा क्षेत्र में पटना बीरगंज मलंग गाव, शिकारी चौड़ा,मल्हीपुर खुर्द, मल्हीपुर कला, आदि कई क्षेत्र के कावरिया राप्ती नदी मधवापुर घाट से जल भरकर जलाभिषेक के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना किए गए जमुनहा बाजार कानीबोझी , गजोबरी, लक्ष्मणपुर कोठी ,कथरा माफी बन गई ,लाल बोझा ,दरवेश गांव ,लाल बोझा, भवनियापुर ,परसोहना, मधनगरा ,आदि गांव के लोग राप्ती बैराज पर जल भरकर विभूति नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए जहां पर कई जगह भक्तों द्वारा पंडाल लगाकर कावरियों के लिए जलपान व प्रसाद वितरण का व्यवस्था किया गया है तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं कि कहीं पर किसी प्रकार की कांवरियों को असुविधा ना हो सुविधा को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने थाना क्षेत्र से रवाना किया ।