हाईवे पर ट्रक दुर्घटना में मरणासन्न व्यक्ति ने तोड़ा दम
परिजनों में मचा कोहराम
कर्नलगंज, गोण्डा। शुक्रवार को दोपहर में मस्जिद से नमाज अदा कर घर वापस लौट रहा व्यक्ति गोण्डा लखनऊ हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर मरणासन्न हो गया था। जिसे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मजरा कंजर पुरवा निवासी हबीब उम्र लगभग 60 वर्ष शुक्रवार की दोपहर में मस्जिद से नमाज पढ़ कर आ रहे थे, तभी बस स्टॉप से कुछ दूरी पर स्थित गौतम बीज भंडार के निकट ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नाजुक हालत में पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड दिया। जिसकी सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है।