पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर विवेक ने जिले का बढ़ाया मान
कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकासखण्ड कटरा बाजार के अन्तर्गत नयनपुरवा के रहने वाले डॉक्टर अनिल कुमार पाण्डेय के सुपुत्र विवेक पाण्डेय ने पीसीएस परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होकर जिले एवं गाँव का मान बढ़ाया है।मिली जानकारी के मुताबिक विवेक के बड़े भाई जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं और विवेक के पिताजी एलआईसी एजेंट का काम भी करते हैं। उनके बाबा चिकित्सक के रूप में रिटायर्ड हो चुके हैं एवं माता गृहिणी हैं। विवेक के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पूरे गांव में एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं गांव के तमाम बड़े, बुजुर्गों व परिचितों का विवेक के घर पर तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में श्री जंग बहादुर पाण्डेय श्री राम समुझ पाण्डेय, श्री अशोक कुमार पाण्डेय एवं ननकऊ शुक्ला आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विवेक अपने इस परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय अपने माता-पिता गुरु जन एवं बड़े भाई श्री सुनील कुमार पाण्डेय को दे रहे हैं। बताया जाता है कि विवेक शुरू से ही होनहार प्रतिभावान के रूप में उभरे हैं और वर्तमान समय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं।