सड़क पर सामने कुत्ते के आ जाने से बाईक सवार गिरकर घायल,पैर में हुआ फ्रेक्चर
स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को आनन फानन में पहुंचाया सीएचसी कर्नलगंज, जहाँ डाक्टर द्वारा गोंडा के लिए किया गया रेफर।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के सकरौरा चौराहे पर गुरुवार की रात्रि में एक व्यक्ति की बाईक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से बाईक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें उनका दायाँ पैर फ्रेक्चर हो गया। लोगों द्वारा उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया,जहाँ डाक्टर द्वारा गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज स्थित सकरौरा चौराहे के पास गुरूवार की रात्रि की है। राम धीरज निवासी पिपरी रावत मजरा बैरागी पुरवा जो बाईक से अपने लड़की को लड़की के ससुराल छोड़ने गए थे और लड़की को छोड़ कर घर वापस लौट रहे थे कि तभी कर्नलगंज कस्बे के सकरौरा चौराहा पर अचानक उनकी बाईक के सामने कुत्ता आ जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें उनका दायाँ पैर फ्रेक्चर हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में उन्हें सीएचसी कर्नलगंज ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया।