बाल पोषाहार राशन वितरण में जमकर धांधली करने का आरोप

बाल पोषाहार राशन वितरण में जमकर धांधली करने का आरोप

कटरा बाजार, गोण्डा। सरकार द्वारा संचालित बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत बच्चों के पोषण हेतु आवंटन किए जाने वाले बाल पोषाहार,राशन वितरण मामले में जिम्मेदार लोगों द्वारा जमकर धांधली करने करने का अनगिनत गंभीर आरोप लगने के बावजूद कार्यवाही नहीं हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत के बनगांव का है, जहां बच्चों को वितरण किया जाने वाला पोषाहार राशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर निवासी बनगांव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्वयं सहायता समूह पर पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र के मुताबिक विकास खण्ड कटरा बाजार के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रो पर राशन उठान कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उपलब्ध कराना था, जिसके सापेक्ष शिवशक्ति समूह बनगांव द्वारा राशन उठान किया जा रहा है। परन्तु कई माह से स्वयं सहायता समूह द्वारा बच्चों को पोषाहार वितरण नहीं किया गया है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा इसकी सूचना बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को दी गई है लेकिन आला अधिकारियों द्वारा उपरोक्त प्रकरण में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीडीपी़ओ कटरा बाजार द्वारा किया जा रहा है। जिससे सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को संपूर्ण मामले से अवगत कराते हुए प्रकरण की जांच किसी जिलास्तरीय सक्षम अधिकारी से कराने एवं त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment