बोलेरो की टक्कर से दो लोगों की मौत,दो गंभीर घायल
नहीं रुक रहा फर्राटा भर रहे वाहनों से मौत का सिलसिला।
कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा। सड़क पर अनियंत्रित रफ्तार से फर्राटा भर रहे वाहनों से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चौरी चौराहा स्थित एल एन टी प्लांट के पास मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद गुरूवार की शाम को थाना कटरा बाजार क्षेत्र के माधवपुर-दुबहा बाजार मार्ग पर फिर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी जानकारी के मुताबिक तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत थाना कटरा बाजार क्षेत्र के माधवपुर-दुबहा बाजार मार्ग पर गुरूवार को एक बोलेरो (UP-51AK2905) की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया तथा मृतक के शवों का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।