*न्यूज़ सुल्तानपुर*

*न्यूज़ सुल्तानपुर*

*हर वर्ष की भांति श्री 108 सत्य शिरोमणि धाम सिद्ध पीठ पर*

*शुभ दीपावली के पहले भव्य राम कथा व हनुमान कथा का आयोजन किया जाता है*

जनपद के बहुचर्चित तहसील बल्दीराय क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा चन्दौर गांव तिवारीपुर स्थित सिद्ध पीठ

जोकि तिवारी परिवार के लोग करीब 29 वर्षों से यहां पर श्रीरामचरितमानस का आयोजन किया जाता रहा

जिसमें तिवारीपुर गांव के लोग हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तमाम तरह की यहां पर चाहे दंगल की बात हो चाहे रामलीला की बात हो तमाम तरह का तिवारीपुर के लोग आयोजन करते रहे हैं।

*बाइट* श्री अलोका नंद जी महाराज वृंदावन इनका कहना है कि जिस तरह से इस तिवारीपुर के लोगों में जो एकता मुझे देखने को मिली तो ऐसा नहीं लग रहा है की इस बार रामकथा का बारहवां वर्ष है।

लेकिन हमें भी एहसास है कि यहां हमेशा ही बाबा की कृपा इन तिवारीपुर के परिवारों पर बनी रहती है और इसी तरह से इनका कार्यक्रम का भब्य आयोजन होता रहेगा और हम लोगों को बाबा का आशीर्वाद और कहने का आशीर्वाद भी प्राप्त होता रहेगा

*मुख्य यजमान* श्री सतीश चंद्र तिवारी इनका कहना है कि बारहवां वर्ष है हमारे यहां राम कथा हनुमान कथा चलते हैं और जो एकता हमारे इस तिवारीपुर गांव के लोगों के अंदर बिना भेदभाव के सब लोग यहां पर आकर बाबा के इस आयोजन में शामिल होते

*वहीं श्रोता विशाल तिवारी* इनका कहना है कि आज जो यहां पर बारहवां वर्ष की राम कथा चल रही है इससे पहले भी कई सालों से लगातार श्री रामचरितमानस का पाठ और तमाम तरह के कार्यक्रम चाहे वह अखाड़ा दंगल की बात हो या रामलीला की बात तमाम तरह के आयोजन तिवारीपुर के लोग करते रहे और बाबा का इतना आशीर्वाद है कि अब यह कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा बाबा की कृपा आगे सब पर ऐसे ही बनी रहेगी

यही ही नहीं क्षेत्र के अन्य गांवों से लोग भारी मात्रा में बाबा के स्थान पर पहुंचते हैं और भव्य राम कथा व हनुमान कथा का आनंद लेते हैं।

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment