*एक होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने की छापेमारी दो लड़कियों को किया बरामद*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा शहर के एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था थाना नगर कोतवाली क्षेत्र स्टेशन रोड स्टेशन रोड स्थित छेदीपुरव में मंगलम गेस्ट हाउस एक कमरे में दो लड़कियों रुकने की पुलिस को सूचना मिली थी दो सीओ के साथ दर्जनों महिला पुलिसकर्मी ने की छापेमारी मारी मचा हड़कंप रेड के दौरान होटल के कमरे में मिली दो लड़कियां
होटल में ठहरने के लिए नहीं मिली कोई आईडी
दोनों लड़कियों को अपने साथ लेकर गई पुलिस
लड़कियों से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है वहीं होटल संचालक को थाना नगर कोतवाली बैठाया गया है उसे भी पूछताछ की जा रही है सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में एक कमरे में दो महिलाएं कुछ पुरुष संदिग्ध प्रतीक हो रहे हैं इस पर महिला थाना प्रभारी व महिला सीओ को मौके पर जांच के लिए भेजा गया वहां पर कोई पुरुष नहीं मिला मात्र 2 लड़कियां मिली उन्होंने महिला थाना लाया गया है पूछताछ की जा रही है और गेस्ट हाउस के मैनेजर से भी बातचीत की जा रही है पूछताछ थाने में की जा रही है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएगा उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी
विजुअल
*सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम की बाइट*