*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
*बड़ी खबर*
*#मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज#*
——————————
*#लगभग 20 वर्षीय युवती की हुई मौत गले पर धारदार हथियार के निशान#*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*#यह मामला जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवना पूरे विद्मा पान्डेय के पुरवा का है जो क्षेत्र में बना चर्चा का विषय#*
जहां ग्रामीणों के सूचना उपरांत समय लगभग 3 बजे मौके पर पहुंची पी आर बी 0942 व चौकी प्रभारी रजनीश पान्डेय राजेश यादव कांस्टेबल अमित यादव हेड कांस्टेबल कुलदीप यादव सहित महिला आरक्षी की पड़ताल में मृतक युवती के पास मिली हंसिया जिसपर है बल्ड के निशान
वहीं पर जानकारी उपरांत पहुंची थाने की टीम एस एस आई ब्रम्ह्य दत्त पाण्डेय सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे घटना स्थल पर यही ही नहीं चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक मय पुलिस बल के साथ व थानाप्रभारी खण्डासा मनोज यादव बारून चौकी प्रभारी उमेश बर्मा
जहां सूचना उपरांत आनन-फानन में पहुंचे क्षेत्राधिकारी अशीष निगम व ग्रामीण एस एसपी अतुल कुमार सोनकर भी पहुंचे घटना स्थल पर यही ही नहीं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर भी पहुंचे घटना स्थल पर
जहां पर भारी पुलिस बल मौजूद मामले की जा रही गहन छानबीन व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची जचोपरान्त पीयम की कार्रवाई की जा रही
वहीं पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर जी ने क्या कुछ कहा जिसे हम वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*