विदेश में छाया डोईवाला का पॉवर लिफ्टर

विदेश में छाया डोईवाला का पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी साहिल।
कजाकिस्तान मे हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल। लोकेशन – डोईवाला जिला देहरादून उत्तराखण्ड
रिपोर्टर -अमरेश यादव

 

 

एंकर – डोईवाला के भानियावाला के पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी साहिल कुरैशी ने पावर लिफ्टिंग की कई चैम्पीयनशिप मे कई देशो मे जा कर देश के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है तो वही साहिल ने एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत का लोहा मनवाया हैं।
हाल ही मे काजाकिस्तान मे संपन्न हुई एनपीए चैंपियनशिप में देश और राज्य के लिए गोल्ड जीतकर जहां डोईवाला का नाम रोशन किया तो वही पहलवान पिता के पुत्र साहिल ने अपने स्वर्गीय पिता का सपना पूरा कर देश विदेश में पहचान बनाई।

भानिया वाला के पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी साहिल कुरेशी द्वारा विदेशी धरती पर कमाल करने पर इसके साथी खिलाड़ी, ट्रेनर और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल हैं।
कजाकिस्तान में हुई एनपीए की पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड साहिल कुरेशी ने अपने स्वर्गीय पहलवान पिता जी को किया समर्पित।

 

बाइट- साहिल कुरेशी- पावर लिफ्टर चैंपियन।

Related posts

Leave a Comment