साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर व्यक्ति वाल वाल बचा, मौके पर पहुंचीं पुलिस
फैक्ट्री होने के कारण वाहनों का रहता है आवागमन इसलिए आए दिन होते हैं हादसे
आपको बता दें कि जनपद हाथरस के थाना हाथरस गेट इलाके के वाटर बॉक्स के नजदीक ढकपुरा मार्ग पर स्थित चाचा चौधरी नमकीन फैक्ट्री में आज सुबह रिफाइंड लेकर जा रहे ट्रक ने सामने से आ रहे साइकिल सवार व्यक्ति के जोरदार टक्कर मार दी और साइकिल सवार व्यक्ति बाल बाल बच गया, हादसे के दौरान साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी जानकारी हादसे का शिकार हुए व्यक्ति के परिजनों को लगी तो परिजन व स्थानीय लोग एकत्रित होकर नमकीन फैक्ट्री पहुंच गए और फैक्ट्री संचालक व ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग व हंगामा करने लगे, जिसकी जानकारी हाथरस गेट पुलिस को लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नाराज व्यक्तियों को समझाने में जुट गई काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराकर घर वापस भेज दिया, स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री में आने वाले ट्रैकों की वजह से आए दिन लोगों के साथ घटनाएं होती रहती हैं कभी बच्चे शिकार होते हैं तो कभी बुजुर्ग जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अगर इन वाहनों पर लगाम नहीं लगती है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है।
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट